B-P-Adsense

Bard AI Chatbot kya hai: Chat Gpt को टक्कर देने उतरा गूगल का एआई बार्ड (Google Bard AI in Hindi)

Chat gpt  का नाम और इसके बारे में तो आप सबने बहुत सुना होगा , देखा होगा , और Chat  gpt  का use आज के समय में किसने नहीं किया होगा।

Bard AI Chatbot kya hai: Chat Gpt को टक्कर देने उतरा गूगल का एआई बार्ड (Google Bard AI in Hindi)
Bard AI Chatbot kya hai: Chat Gpt को टक्कर देने उतरा गूगल का एआई बार्ड 

लेकिन क्या आपको पता है Chat gpt को टक्कर देने के लिए Google ने अपना एक Chat Bot लांच किया है जिसे AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की दुनिआ में AI  BARD कहा जाता है।  

Google का जो AI  Chat Bot कंपनी द्वारा 180 से अधिक देशों में लांच कर दिया है और इसमें हमे 40 से भी अधिक भाषाओँ में जवाब मिल सकते है।   

टेक्नोलॉजी की दुनिया में अभी chat gpt की लहर खत्म नहीं हुई थी 'बल्कि लोग तो यह तक बोल रहे थे कि chat gpt गूगल को replace कर देगा लेकिन तभी Google ने AI  की दुनिया AI  Bard  को लाकर chat gpt को टक्कर दे दी है।   

आपको बता दें कि गूगल का Bard chat Bot 'chat gpt  की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है एक तरफ जहाँ Open AI  ने AI  बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए gpt  4 को लॉन्च किया ही वहीँ अब google  ने भी अपने उपभोगकर्ताओं के लिए Bard AI को लॉन्च कर दिया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bard AI का इस्तेमाल करने के इसमें साइन अप पहले Amerika और Briten के लिए किया गया था लेकिन बाद में इसे भारत समेत 180 देशों  में लॉन्च कर दिया गया।  

अब बात आती है कि आखिर Google Bard AI Chat Bot है क्या ? 

Bard AI गूगल द्वारा बनाया गया एक AI Chat Bot  है जो गूगल की LAMDA ( language Model for Dialogue Application ) मॉडल तकनीक पर आधारित है।  

Bard AI Bot  काम कैसे करता है -

आप जब भीं  Bard AI को कमांड देकर कुछ पूछते है तो वह इंटरनेट पर मौजूद डाटा का इस्तेमाल करके नए संशोधन और उच्च गुणवत्ता के साथ आपका उत्तर देता है यह Chat Bot आपको कठिन से कठिन प्रश्न आसान भाषा में उत्तर देता है।  

Google Bard AI के फीचर्स -

  • आज के समय में जहाँ Chat gpt को धीरे - धीरे नए फीचर्स के साथ update किया जा रहा है वहीं गूगल ने Bard AI को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।   
  • आपको पता होगा कि जब Starting में chat gpt  पुराण वर्जन gpt 3 लॉन्च किया गया था उसमे सिर्फ text को इनपुट के रूप स्वीकार किया जाता था लेकिन फिर chat  gpt  ने अपना नया  अपडेटेड वर्जन gpt 4 लॉन्च किया जिसमें image को भी इनपुट में स्वीकार किया जाने लगा।   
  • लेकिन Google ने Bard AI को इसके साथ - साथ कई अन्य फ़ीचर्सों के साथ लॉन्च किया है।   
  • Google Bard text इनपुट के साथ- साथ image को भी स्वीकार करता ही और सिर्फ इतना ही नहीं यह voice यानी आपकी आवाज को भी question पूछने  लिए स्वीकार करता है।   
  • और इसका सबसे जबरदस्त फीचर्स google का यह Chat Bot Bard AI किसी भी question का जवाब देने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करता है मतलब यह आपको current की information के साथ जवाब देने में सक्षम है जबकि Chat gpt केवल फीड की गयी जानकारी के आधार पर ही काम करता है।   
You have to wait 44 seconds.


Must Read

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url