Bard AI Chatbot kya hai: Chat Gpt को टक्कर देने उतरा गूगल का एआई बार्ड (Google Bard AI in Hindi)
Chat gpt का नाम और इसके बारे में तो आप सबने बहुत सुना होगा , देखा होगा , और Chat gpt का use आज के समय में किसने नहीं किया होगा।
Bard AI Chatbot kya hai: Chat Gpt को टक्कर देने उतरा गूगल का एआई बार्ड |
लेकिन क्या आपको पता है Chat gpt को टक्कर देने के लिए Google ने अपना एक Chat Bot लांच किया है जिसे AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की दुनिआ में AI BARD कहा जाता है।
Google का जो AI Chat Bot कंपनी द्वारा 180 से अधिक देशों में लांच कर दिया है और इसमें हमे 40 से भी अधिक भाषाओँ में जवाब मिल सकते है।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में अभी chat gpt की लहर खत्म नहीं हुई थी 'बल्कि लोग तो यह तक बोल रहे थे कि chat gpt गूगल को replace कर देगा लेकिन तभी Google ने AI की दुनिया AI Bard को लाकर chat gpt को टक्कर दे दी है।
आपको बता दें कि गूगल का Bard chat Bot 'chat gpt की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है एक तरफ जहाँ Open AI ने AI बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए gpt 4 को लॉन्च किया ही वहीँ अब google ने भी अपने उपभोगकर्ताओं के लिए Bard AI को लॉन्च कर दिया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bard AI का इस्तेमाल करने के इसमें साइन अप पहले Amerika और Briten के लिए किया गया था लेकिन बाद में इसे भारत समेत 180 देशों में लॉन्च कर दिया गया।
अब बात आती है कि आखिर Google Bard AI Chat Bot है क्या ?
Bard AI गूगल द्वारा बनाया गया एक AI Chat Bot है जो गूगल की LAMDA ( language Model for Dialogue Application ) मॉडल तकनीक पर आधारित है।
Bard AI Bot काम कैसे करता है -
आप जब भीं Bard AI को कमांड देकर कुछ पूछते है तो वह इंटरनेट पर मौजूद डाटा का इस्तेमाल करके नए संशोधन और उच्च गुणवत्ता के साथ आपका उत्तर देता है यह Chat Bot आपको कठिन से कठिन प्रश्न आसान भाषा में उत्तर देता है।
Google Bard AI के फीचर्स -
- आज के समय में जहाँ Chat gpt को धीरे - धीरे नए फीचर्स के साथ update किया जा रहा है वहीं गूगल ने Bard AI को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
- आपको पता होगा कि जब Starting में chat gpt पुराण वर्जन gpt 3 लॉन्च किया गया था उसमे सिर्फ text को इनपुट के रूप स्वीकार किया जाता था लेकिन फिर chat gpt ने अपना नया अपडेटेड वर्जन gpt 4 लॉन्च किया जिसमें image को भी इनपुट में स्वीकार किया जाने लगा।
- लेकिन Google ने Bard AI को इसके साथ - साथ कई अन्य फ़ीचर्सों के साथ लॉन्च किया है।
- Google Bard text इनपुट के साथ- साथ image को भी स्वीकार करता ही और सिर्फ इतना ही नहीं यह voice यानी आपकी आवाज को भी question पूछने लिए स्वीकार करता है।
- और इसका सबसे जबरदस्त फीचर्स google का यह Chat Bot Bard AI किसी भी question का जवाब देने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करता है मतलब यह आपको current की information के साथ जवाब देने में सक्षम है जबकि Chat gpt केवल फीड की गयी जानकारी के आधार पर ही काम करता है।
Must Read
- Why don't we spin when the Earth spins?
- RR vs LSG Dream11 Prediction, IPL Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report & Injury Updates for Match 26 of IPL 2023
- SRH vs MI Highlights, IPL 2023: Mumbai Indians beats Sunrisers Hyderabad by 14 runs; Arjun Tendulkar defends 19 off last over
- DC vs KKR Dream11 Prediction Today Match, Dream11 Team Today, Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report, Injury Update- IPL 2023, Match 28
- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Download (720p, 1080p, 4K) Direct Link
- Pathan Full Movie Download [480p 720p 1080p 1440p 4k] | Pathaan 2023 Movie Download
- Will John Abraham make a comeback with Dhoom 4? DHOOM 4 – Official Trailer, Release Date, Cast, Story, and REVIEW
- Dhoom John Abraham To Return What Made Dhoom A Cult Classic
- The Kerala Story Full Movie Download Filmyzilla, Vegamovies in Hindi 480p, 720p, 1080p, HD
- How Do People Go To The Moon?